Tuesday, 24 January 2023
तुम्हारे आने का दिन
तुम्हारे आने का दिन/
और समय पता होने के बावजूद/
टकटकी बाँधे रखती हूँ दरवाज़े पर/
जैसे समय बीत जाएगा जल्दी/
और पलक झपकते ही/
किसी जादू की तरह/
तुम सामने खड़े होंगे/
इस अधीरता को/
मूर्खता भी कह देते हैं/
मेरे आस-पास वाले/
कि आँखों की/
बंदनवार बनाकर टांग देने से/
आने वाला/
जल्दी तो नहीं आ जाएगा!/
कहते हैं/
'इतने में तो/
कितना कुछ किया जा सकता है!'/
मैं पलट कर कहती हूँ/
'तुम्हें प्रेम करना,/
जीवन का सबसे सुंदर/
सार्थक उपयोग है।'/
------
सुम्मी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मेरी खाल की उल्टी तरफ से गिद्ध चुग रहा है मेरे होने के सहारे पुख्ता सबूत । धीरे-धीरे गिद्ध की चोंच अपने निशान छोड़ती जा रही है । भीतर के उन...
-
"रोहिततततत!!!!" "ओहो क्या हुआ क्यों चिल्ला रही हो?" "फिर गीला तौलिया बैड पर पड़ा है तुम्हारा।" "...
-
"समझ भी आ रहा है क्या बोले चले जा रहे हो?" "हाँ ...अच्छी तरह से । इतना प्यार करता हूँ पर तुम्हारी शिकायतें ही खत्म नही...
No comments:
Post a Comment